Fatehpur : फतेहपुर के जाफरगंज थाने के गहरुखेड़ा गांव में 28 मार्च को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि, युवक अपनी ननिहाल में रहा करता था और गाड़ी चलाता था, जिसकी वजह से होली के त्योहार के मौके पर घर नहीं आया था. युवक ने त्योहार के बाद अपने दोस्तों के साथ पार्टी की.

इसी दौरान आपसी दोस्तों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन आरोपी शुभम (Shubham) और अशोक (Ashok) रात में उसके घर पहुंचे. जहां खेत में पानी लगाने की बात करते उसे अपने साथ लेकर चले आए.

वहीं, घर से कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने युवक के सिर पर लाठी-ड़डो से वार करना शुरु कर दिया. सिर पर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में हत्या में इस्तमाल ड़ंडे को बरामद करते हुए दोनों ही अरोपियों को जेल भेज दिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ