Fatehpur : फतेहपुर की सदर कोतवाली के राधानगर (Radha nagar) इलाके की नई बस्ती में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी होते हुए विरोध करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

परिजनों की माने तो घर के लोग ऊपर के कमरों में सो रहे थे कि तभी चोर नीचे से घर में दाखिल हुए है, इसी दौरान आहट होने पर बुजुर्ग की नींद खुल गई. इस बात की भनक चोरों को लग गई और बुजुर्ग को पीट-पीटकर चोरों ने उसकी हत्या कर दी.

परिजनों ने इस बात की ओर शक जाहिर किया है कि हो सकता है कि चोरों को बुजुर्ग ने पहचान लिया हो और उसके बाद उन लोगों ने मौत के घाट उतारा दिया हो.

इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि चोरों ने घर में रखे जेवरात और नगदी रुपये मिलाकर करीब 25 लाख के आसपास के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ