Fatehpur : फतेहपुर में असोथर थाना क्षेत्र के जद्दू बगहा मजरे सरकंडी गांव में पति की बेरुखी के कारण मायके में रह रही विवाहिता ने कोठरी में रस्सी से फंदे में लटककर जान दे दी. परिजनों के द्वारा सूचना न देने से पुलिस खुदकुशी से बेखबर रही.

जानकारी के अनुसार, असोथर थाने के जद्दू बगहा निवासी 24 वर्षीय कौशल्या पत्नी रमेश पासवान ने सोमवार को कोठरी में फंदे से लटक गई. बताते हैं कि घरेलू काम को लेकर सुबह मां से नोकझोंक हुई थी. इसके बाद खेत से जब मां कुषमा देवी व पिता रामप्रताप पासवान घर आए तो बेटी को फंदे में लटकता देखकर बेहाल हो गए.

पिता ने बताया कि, दामाद रमेश से अनबन के चलते बेटी कौशल्या मासूम नातिन गुड्डी के साथ बीते तीन वर्षों से मायके में आकर रह रही थी. अनुमान है कि, इसी से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या का कदम उठाया है.

थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह (Deendayal Singh) ने बताया कि, स्वजन के सूचना न देने से घटना संज्ञान (जानकारी) में नहीं है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ