Fatehpur : फतेहपुर में बांदा-टांडा हाईवे पर चिल्ला पुल के समीप शुक्रवार देर रात अनियंत्रित बोलेरो साइकिल सवार मामा-भांजे को कुचलते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, ललौली थाने के पल्टूपुरवा निवासी रामऔतार निषाद का 14 वर्षीय पुत्र मोहित (Mohit) गांव के जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था. शुक्रवार की रात वह अपने 15 वर्षीय भांजे संदीप (Sandeep) के साथ खरीदारी कर साइकिल से वापस आ रहे थे.

चिल्ला पुल के समीप ही तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से उक्त साइकिल सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी, जिससे मोहित निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भांजा संदीप जख्मी हो गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ