Fatehpur : डाक घर और BSNL परिसर में आधार कार्ड बनाने के लिए दो विंडो (खिड़की) काम कर रही हैं. नगर के मुगल रोड स्थित उप डाकघर में मंगलवार की सुबह 11 बजे तक डाक घर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ था. भीड़ बढ़ने के साथ ही किसी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी (Atul dwivedi) को आधार कार्ड न बनाने की खबर दी. मंडल अध्यक्ष के समीप कर्मियों ने सफाई दी तो भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया.

आधार कार्ड बनवाने आए राहुल (Rahul) व राधा देवी (Radha devi) सहित अन्य लोगों ने कर्मचारियों पर 200 रुपये की वसूली का आरोप लगाया. डाक घर परिसर से जुड़े BSNL परिसर में भी आधार बनाने की खिड़की है. यहां पर आधार कार्ड बनाने आई कुंवरपुर निवासी तबस्सुम (Tabassum) ने भी 200 रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया.

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि, डाक घर व BSNL में वसूली की शिकायत अफसरों से की जाएगी.

डाक घर के पोस्टमास्टर अरविंद श्रीवास्तव (Arvind shrivastav) ने कहा, आधार कार्ड बनाने का काम शुरू होने से पहले OTP आती है. OTP देर से मिलने के चलते काम देर से शुरू हुआ.

साथ ही यह भी बताया कि, नया आधार बनाने में 100 रुपये व सुधार में 50 रुपये फीस है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *