Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाइपास में विक्रम से उतरकर सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय वृद्ध को विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी स्व0 दुलारे प्रसाद का पुत्र सूरजपाल जो अपने पुत्रों से मिलने कानपुर गया था. बताते है कि गुरूवार की शाम व कानपुर से लौटने के बाद विक्रम द्वारा थरियांव पहुंचा और विक्रम से उतरकर सड़क पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल वृद्ध को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem house) भेज दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ