Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली के नऊवाबाग पालीटेक्निक संस्थान के समीप मंगलवार सुबह अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे महिला की कंटेनर पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. दिवंगत महिला के पति मलवां थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है.

मलवां कस्बा निवासी होमगार्ड महेश्वरी नारायण तिवारी (Narayan Tiwari) का छोटा बेटा सज्जन तिवारी काफी दिनों से पेट दर्द से पीड़ित है. मंगलवार को सुबह 11 बजे वह अपनी 58 वर्षीय मां माया देवी (Maya Devi) को लेकर बाइक से शहर के पक्का तालाब स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम दवा कराने आ रहा था. नऊवाबाग पालीटेक्निक संस्थान के पास पीछे से आ रहे कंटनेर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिरकर पहिए के नीचे आ गई और बेटा दूर जा गिरा. आनन-फानन में मां-बेटे को जिला अस्पताल लाया गया.

जहां चिकित्सक ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया. दिवंगत के बड़े बेटे राजन प्रसाद तिवारी (Rajan Prasad Tiwari) ने बताया कि, छोटा भाई सज्जन पेट दर्द से पीड़ित रहता था, इसलिए वह मां को लेकर शहर दवा कराने जा रहा था.

सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव (Prabhu Nath Yadav) व आबूनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि, कंटेनर को पकड़ लिया गया है जो कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा था. चालक मौके से फरार हो गया है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *