Fatehpur : फतेहपुर में हो रही बिजली चोरी व बिजली बिल के बकायेदारों पर प्रशासन लगतार लगाम लगाने की कोशिश करने में जुटी है. इसी क्रम में शहर के पठान मोहल्ला, चौक समेत कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे एसडीओ (SDO) सदर संजय सिंह, जेई (JE) नीलेश मिश्रा, अनिल सिंह और मंगल सिंह आदि मौजूद रहे. इसमें पठान मोहल्ले में कटिया लगाने पर रिजवान, हकीम, सुल्तान, फैजान, मुमताज व इजराइल, शफीक पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया.

इन मोहल्लों समेत 120 बकायेदारों की लाइन काट दी गयी. 22 कामर्शियल उपभोक्ताओं के भार बढ़ाकर दो गुणा कर दिए गए. टीम ने इन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया है. वहीं, टीमों ने पीरनपुर, पनी, ज्वालागंज, राधानगर, जयराम नगर में चेकिंग अभियान एसडीओ वीके सिंह की अगुवाई में चलाया गया.

तीनों तहसीलों में लगाए गए शिविर

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) के निर्देश पर सदर, बिंदकीखागा तहसील में बिजली शिविर लगाए गए हैं, जहां पर उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपने बिलों का संशोधन कराया और अन्य शिकायतें भी दर्ज कराईं. सदर तहसील क्षेत्र का शिविर कलेक्ट्रेट में लगाया गया, यहां पर 14 मामले सामने आए और बिंदकी तहसील में 15 शिकायतें दर्ज की गईं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *