Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाने के बहरामपुर गांव में रविवार सुबह जंगल गए वृद्ध की हालत बिगडऩे पर वह अचानक बेहोश हो गए. स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिवंगत के बेटे ने आरोप लगाया कि, चचेरा भाई घर खाली नहीं कर रहा है जिससे हुई झड़प के सदमें से पिता की जान गई है.

जानकारी के अनुसार, बहरामपुर निवासी 60 वर्षीय रामगोपाल (Ramgopal) सुबह जंगल गए थे. वहां अचानक बेहोश होकर गिर पड़े जिसके बाद अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
दिवंगत के बेटे संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने बताया कि, दो साल पहले एक चचेरे भाई ने किराए में कमरा लिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह कमरा नहीं खाली कर रहा है. इसका विरोध करने पर शनिवार शाम चचेरे भाई ने पिता रामगोपाल से लड़ाई की थी. अनुमान है कि, उसी के सदमें में पिता की मौत हो गई. जिसकी सूचना थाने में दे दी गई है.

थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuwanshi) ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ