Fatehpur : उत्तरमध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर जान चली गई. बताते है कि, प्रयागराज से कानपुर की ओर ट्रेन जा रही थी. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी और वह घर से जंगल की ओर जाने के लिए निकला था.

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावडा ट्रैक पर कंसपुर गुगौली स्टेशन के पास रेल ट्रैक पार करते समय एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे में मौके पर ही उसके चिथड़े उड़ गए. सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव को पड़ा देखकर घटना की जानकारी पुलिस दी. इस पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने शव को कब्जे में ले लिया.

युवक की पहचान कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव कंसपुर निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि, जयप्रकाश की मानसिक स्थिति खराब थी. जिसका इलाज चल रहा था. अचानक से हुए इस हादसे ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचमाना भरा है और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ