Fatehpur : फतेहपुर के खागा में हरदों गांव के पास सब्जी बेचकर अपने गांव वापस जा रहे दुकानदार को अनियंत्रित बाइक से टक्कर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को रास्ते में ही रखकर जाम लगा दिया.

सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कराई.

जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली के गांव पटेरवापुर मजरे हरदों निवासी रमेश लोधी (Ramesh Lodhi) गांव के ही पास रोड के किनारे सब्जी बेचता था. शुक्रवार देर शाम वह सब्जी बेचने के बाद घर जाने के लिए निकला था, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया.

सूचना पर पहुंचे परिजनों व गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और सड़क में बांस बल्ली रखकर रोड में जाम लगा दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ