Fatehpur : फतेहपुर में ललौली थाने के बेनू गांव निवासी राज किशोर (Raj Kishor) की ससुराल कल्यानपुर थाने के पहरवापुर गांव में है. पत्नी गुड्डी देवी (Guddi Devi) दस वर्ष से मायके में बच्चों के साथ रहती है. राज किशोर शनिवार को ससुराल आया. सास रामसिया देवी (Ramsiya) से पत्नी को विदा करने की बात कहने लगा.

सास ने मना किया तो नाराज दामाद ने देर रात लाठी से हमला कर सास को घायल कर दिय. सास के शोर मचाने पर दामाद मौके से फरार हो गया. सास की हालत गंभीर होने पर स्वजनों ने उसको इलाज के लिए सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया. इलाज के दौरान चिकित्सक ने नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

थाना प्रभारी अनुरुद्ध द्विवेदी (Anurudh Dwivedi) ने बताया कि, रामसिया के पुत्र बाबू ने तहरीर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ