Fatehpur : फतेहपुर के गाजीपुर क्षेत्र में पंखे का प्लग लगाते समय गुरुवार की रात एक महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पास में सोए परिजनों की जब नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा. बताते है कि, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के गंभरी गांव निवासी राम प्रकाश की पत्नी राजकुमारी गुरुवार रात खाना खाकर घर पर सो रही थी. परिजनों ने बताया कि, देर रात बिजली आने पर उसकी नींद खुली तो वह उठकर पंखे का प्लग लगा रही थी. इसी दौरान बोर्ड में आ रहे करंट से वह चिपक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने बिना पुलिस को घटना की सूचना दिए व बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ