Fatehpur : फतेहपुर में बीमारी से परेशान एक महिला ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव का पोस्टमार्टम कराया है.

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिला पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी रणधीर सिंह की पुत्री दिव्यानी (24) की शादी दिसंबर 2021 में ललौली थाने के बहुआ विजयनगर निवासी शुभम सिंह उर्फ पवन के साथ हुई थी. गुरुवार की रात युवती ने कमरे में लगे हुक से दुपट्टे के जरिये फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

मृतका के पिता रणधीर सिंह ने बताया कि, वह हाल-चाल जानने के लिए गुरुवार को बेटी के घर गए थे. रत के समय घर के सभी लोग खाना खाकर करीब 10 बजे सो गए थे. सुबह उठकर देखा तो कमरे की छत पर लगे हुक से दुपट्टे के जरिए दिव्यानी का शव लटकता मिला. उन्होंने कहा कि, बेटी मिर्गी रोग से ग्रसित थी. काफी दिनों से उसका इलाज भी चल रहा था. जिससे वह तनाव में रहती थी. शायद इसी कारण उसने आत्महत्या की है.

थानाध्यक्ष आलोक पांडेय (Alok Pandey) ने बताया कि, दोनों पक्षों में किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ