Fatehpur : फतेहपुर में बारात विदा होने के बाद घर पहुंचे बारातियों ने बुधवार शाम डीजे (DJ) बजाना शुरू कर दिया, इसी दौरान दूल्हे के भाई ने डीजे बंद कर दिया तो पड़ोसी उससे विवाद कर बैठा. गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी व्यक्ति ने दूल्हे के भाई को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह है पूरा मामला

गाजीपुर थाना क्षेत्र खा गांव निवासी अशोक पासवान की मंगलवार को बारात थी. बुधवार को विदाई के बाद सभी बाराती गांव पहुंचे तो परिजनों ने शाम को घर के बाहर डीजे लगवा दिया. काफी देर बाद दूल्हे का भाई पिंटू पहुंचा और डीजे बंद कर सभी से खाना खाने के लिए बोला.

तो वहीं, डांस कर रहे पड़ोस के सुत्तल पासवान ने डीजे बंद न करने की बात कही, लेकिन पिंटू के कहने पर डीजे बंद कर दिया गया. डीजे बंद कराने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सुत्तल ने पिंटू पर फायर कर दिया, जिससे गोली पिंटू के बाएं हाथ में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर, पिंटू के चाचा चन्द्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने सुत्तल के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी आनन्द पाल सिंह (Anand Pal Singh) ने बताया कि, घायल की हालत अब ठीक है. जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ