Fatehpur : फतेहपुर के जहानाबाद में भोगनीपुर-बिंदकी रोड हाईवे मार्ग पर रिंद नदी पर बने पुल की टूटी हुयी सुरक्षा दीवार (रेलिंग) हादसों को दावत दे रही है. यहाँ पर बस या ट्रक चालक की जरा-सी चूक यहां पर बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग टूटी हुई सुरक्षा दीवार की अनदेखी कर मुसाफिरों की जान को खतरे में डाल रहा है.
आपको बता दें कि, वर्ष 1974 में रिंद नदी कस्बा जहानाबाद के पास पुल का निर्माण कराया गया था. तब से कई बार ट्रक व बस के टकराने से पुल पर बनाई गई सुरक्षा दीवार टूट चुकी है. पुल से रात के समय में तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना होने का डर बना रहता है. यहां निकलने वाले वाहन कब दुर्घटना का शिकार हो जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता है.
मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अवर अभियंता पी. राम (P Ram) का कहना है कि, पुल की सुरक्षा दीवार टूटी होने की जानकारी है. अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया है. जब बजट आएगा तब सुरक्षा दीवार को बनवा दिया जाएगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ