Fatehpur : फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत चॉदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुये गौ मांस बरामद करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है.
जानकारी के अनुसार, चॉदपुर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (Yogesh Kumar Singh) आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर गौरी औरा गांव में छापा मारते हुये मौके से पुलिस ने 65 किग्रा गौ मांस व उपकरण बरामद करते हुये मेराज खान व उसका भाई शादाब पुत्रगण फहीमद्दीन खान निवासी गौरी औरा को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेजा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ