Fatehpur : फतेहपुर में हथगाम थाना क्षेत्र के अहिंदा (Ahinda) गांव में मजाक करने के विरोध पर हमलावरों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गए. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.

अहिंदा निवासी महेश दुबे (Mahesh Dubey) का 20 वर्षीय पुत्र सचिन दुबे (Sachin Dubey) शनिवार रात आठ बजे करीब अशोक गुप्ता (Ashok Gupta) की दुकान में किराना का सामान लेने गया था. सचिन ने बताया कि, दुकान पर पहले से बैठे पूती पंडित (Puti Pandit) ने उसके साथ मजाक किया. मजाक का उसने विरोध किया तो पूती पंडित ने अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए साथी मनोज दुबे को फोन करके बुला लिया. झगड़ा टालने के लिए वह दुकान से घर के लिए चल दिया. रास्ते में पूती व मनोज ने मिलकर उसे पकड़ लिया. मनोज ने धारदार चाकू से पेट पर वार कर दिया. शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले.

एसओ अश्वनी सिंह (SO Ashwani Singh) ने बताया कि, तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ