• गुरूवार को हाजीपुर गंग घाट में नहाते समय डूबे थे जीजा व साले

Fatehpur : फतेहपुर में गुरूवार की दोपहर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग घाट में स्नान करते समय जीजा-साला पानी में डूब गए थे. जीजा को नाविकों ने किसी तरह बचा लिया था, लेकिन साला गहरे पानी में चला गया था. जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह उसका शव ओम घाट भिटौरा के समीप मिल गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बताते चलें कि, शहर के देवीगंज मुहल्ला निवासी शुभम (Shubham) अपने साले शिवम (Shivam) निवासी हजारीलाल का फाटक के साथ गुरूवार की दोपहर हाजीपुर गंग घाट में गंगा स्नान के लिए गए थे. गंगा नदी में नहाते समय जीजा व साला डूब गए. नाविकों ने जब शोर सुना तो जीजा शुभम को किसी तरह बचा लिया गया था, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया था.

गंभीर हालत में जीजा को उपचार के लिए सदर अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया था. उधर साले की तलाश में गोताखोर लगे हुए थे. शुक्रवार की सुबह शिवम का शव ओम घाट भिटौरा में गोताखोरों ने बरामद कर लिया गया. शव को बाहर निकालते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ