Fatehpur : फतेहपुर में तहसील रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तमंचा लहराकर हंगामा करने वाले टेक्नीशियन (TG2) के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. मामला बीते 10 जनवरी का है.

अधीक्षण अभियंता राम सिंह (Ram Singh) ने तहरीर में बताया कि कार्यालय में मयंक वर्मा एई, रामचंद्र मौर्या कार्यालय अधीक्षक, मंसूर अहमद चपरासी, अर्जुन कंप्यूटर आपरेटर, संतोष कुमार कार्यकारी सहायक समेत अन्य कर्मचारी डाटा क्लीनिंग (Data Cleaning) का काम कर रहे थे.

इसी दौरान खागा में तैनात टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह पटेल (Dhirendra Singh Patel) वहां आया. वह अधिशाषी अभियंता कार्यालय प्रथम में तमंचा लहराने लगा और अधिकारियों से बदसलूकी करने लगा. हंगामा करने से मना करने पर उसने अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौच की. ऐसा करते हुए उसने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. साथ ही लोगों को जान से मारने की भी धमकी दी.

जानकरी मिली कि, वह पहले भी ऐसी घटना कर चुका है. उसने धमकी देने के दौरान बोला कि पहले अधिशाषी अभियंता की उनके आवास में पहुंचकर कार का शीशा तोड़ डाला था.

कोतवाल अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने बताया कि धीरेंद्र पटेल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज, धमकी, सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के आरोप में मुकदमा दर्ज (FIR) किया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *