Fatehpur : फतेहपुर में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौरी एनएच-2 (NH-2) में देर रात अनियंत्रित होकर सरिया लदा ट्रक खंती में पलट गया, जिसमें 45 वर्षीय चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रांत के जनपद अजमेर थाना सराना गांव कुम्हरिया निवासी ट्रक चालक रामलाल (Ram Lal) पुत्र देवराम (Devram) बुकारो से सरिया लादकर गुड़गांव जा रहा था. देर रात जैसे ही ट्रक कल्यानपुर थाने के बड़ौरी के समीप एनएच-2 पर पहुँचा तभी अनियंत्रित होकर ट्रक खंती में पलट गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
उधर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ