Fatehpur : फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो लहुरी सरांय गांव में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए पास में खड़ी वैन से टकरा गई. हादसे में दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया. बताते है कि, बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह है पूरा मामला

चांदपुर थाने के कुम्हारनडेरा गांव निवासी ननकू, अरविंदलाला गांव की एक बोलेरो से शादी समारोह में शामिल होने गए थे. मंगलवार की देर रात घर लौटते समय जहानाबाद थाने के लहुरी सरांय गांव में शैलेंद्र उत्तम के घर के सामने बोलेरो अनियंत्रित होकर एलटी लाइन के बिजली के पोल को तोड़ते हुए सामने खड़ी वैन से जा टकराई. वैन के पास चारपाई में सो रहे पृथ्वीपाल, तीन वर्षीय नाती प्रतीक बाल-बाल बचे. वैन के बगल में बंधी भगवान दास की गाय व शीलू उत्तम की भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकला.

जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान बिजली आपूर्ति बंद थी, नही बड़ा हादसा हो सकता था. बोलेरो में बैठे ननकू, अरविंद लाला को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों को जहानाबाद कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उप निरीक्षक संजय सरोज (Sanjay Saroj) ने बताया कि, दुर्घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक की जानकारी निकाली जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *