Fatehpur : फतेहपुर में ललौली थाने के एक गांव से युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एक गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि, 26 जनवरी 2022 की रात 11 बजे के करीब 20 वर्षीय बेटी घर पर थी. तभी गांव का साजन कुमार बेटी को अगवा कर ले गया. बेटी घर से जेवर समेत 26 हजार रुपये भी ले गई है. आशंका है कि, जेवर व रुपये हड़पकर साजन बेटी की हत्या न कर दे.

बहुआ चौकी प्रभारी अविनाश कुमार मिश्रा (Avinash Kumar Mishra) ने बताया कि, कोर्ट क आदेश पर साजन कुमार पर मुकदमा दर्ज कर युवती को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

पड़ोसी के साथ महिला गई, रिपोर्ट

हुसेनगंज थाने के एक गांव निवासी पीड़ित ने गांव के सुरेंद्र पाल पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया कि, पत्नी को उक्त युवक के साथ आशनाई के चलते कहीं चली गई है. घर से पत्नी जेवर व नकदी ले गई और चार बच्चों को छोड़ गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ