Fatehpur : फतेहपुर में स्वाट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिल टीम) और कोतवाली पुलिस की ने शनिवार को सुबह भिटौरा रोड से 25 हजार के इनामी को लाइसेंसी बंदूक समेत धर दबोचा. बताते है कि, हत्थे चढ़ा आरोपित किशोरी को अगवा करने व चोरी जैसे चार मुकदमों में फरार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र (Vinod Mishra) व सदर कोतवाली के दारोगा प्रभुनाथ यादव (Prabhu Nath Yadav) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भिटौरा बाईपास से इनामी भीम सिंह उर्फ अजय सिंह लोधी निवासी उधन्नापुर कोतवाली को धर दबोचा, इसके पास से फैक्ट्री मेड 12 बोर की सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है. चर्चा रही कि, पुलिस उसे नोएडा से पकड़कर लाई है लेकिन अफसर इस बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं. स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि, लाइसेंसी बंदूक का नंबर मिटा होने से अभी फिलहाल ये नहीं पता लग पा रहा है कि, बंदूक किस लाइसेंस धारक की है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने बताया कि, हत्थे चढ़े इनामी भीम उर्फ अजय सिंह पर सदर कोतवाली, थरियांव, मलवां, हुसेनगंज, असोथर थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें डकैती, लूट, चोरी, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, अगवा के मुकदमें हैं. जिसे कोर्ट भेजकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *