Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में पति से लड़ने के बाद 35 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, मृतक का पति आज सुबह पोस्टमार्टम हाउस जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया. उसके साथ ही जा रहा बाइक सवार भी चोटहिल हो गया.

जानकारी के अनुसार, मलाका गांव निवासी दरबारी की पत्नी कुसुम देवी (Kusum Devi) का मंगलवार की दोपहर पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिस पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उपचार के लिये उसको अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. आज सुबह मृतका का पति दरबारी गांव के ही रोशन (Roshan) पुत्र बसन्त लाल (Basant Lal) के साथ मोटरसाइकिल से पोस्टमार्टम हाउस जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ