Fatehpur : फतेहपुर में पत्नी को जलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी पति को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी संतोष कुमार (Santosh Kumar) को उसकी पत्नी ममता (Mamata) शराब पीने और जुंआ खेलने से मना करती थी. रोज-रोज की रोक-टोक से नाराज होकर संतोष ने 22 मई 2012 की रात 10 बजे अपनी पत्नी ममता पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की थी. जिससे वह बुरी तरह जल गयी थी. घटना के बाद ममता के भाई शिवसिंह (Shiv Singh) ने गाजीपुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई. मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था.
न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता रघुराज सिंह (Raghu Raj Singh) ने गवाहों के साथ अदालत में सारे साक्ष्य प्रस्तुत किए. जिन पर विचार करते हुए गुरुवार को अपर जिला जज जुनैद मुजफ्फर (Junaid Muzaffar) ने संतोष को कड़ी सजा सुनाई.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ