Fatehpur : फतेहपुर में मां के साथ शादी समारोह में उसरहा पुरवा गांव के पास शामिल होने गई एक मासूम बच्ची हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल गई. बच्ची कार में फंसने से कुछ दूर तक घिसटती चली गई. मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा (सीर मवई) गांव निवासी चंद्रेश गौतम (Chandresh Gautam) की छह वर्षीय पुत्री आंचल (Aanchal) अपनी मां ज्ञानमती (Gyanmati) के साथ गुरुवार शाम उसरहा पुरवा गांव के रिश्तेदार झूरी लाल के यहां शादी समारोह में गई थी. आंचल शाम को झूरीलाल के घर सामने खेल रही थी और खेलते हुए वह सड़क किनारे जा पहुंची.
इसी दौरान प्रेमनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने आंचल को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि कार सवार वहां से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.