Fatehpur : फतेहपुर में खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपित उसे अगवा कर ले गए. मां की सूचना पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला
खागा कोतवाली के एक गांव की पीड़िता की मां ने बताया कि, राममिलन उर्फ पिंटू उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसका बेटी विरोध करती थी. बीते 24 अप्रैल की शाम वह काम से जा रही थी कि, राममिलन अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को अगवा कर ले गया. दो दिनों तक वह बेटी की तलाश में इधर-उधर भटकती रही, लेकिन बेटी नहीं मिली. जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी.
उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य (Arvind Kumar Maury) ने बताया कि, राममिलन उर्फ पिंटू व उसके अज्ञात साथियों पर छेड़छाड़ कर किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ