Fatehpur : फतेहपुर में शहर की ही एक महिला ने पुलिस पर कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगाया है.
फतेहपुर मोहल्ला दक्षिणी मुराइन टोला निवासी पूनम देवी (Poonam devi) ने बताया कि उसका भाई श्यामू लोधी (Shyamu lodhi) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार को वह बाउंड्री का निर्माण करा रही थी. जिस पर चौकी इंचार्ज ने फोन कर चौकी पर बुलाया और मारापीटा, फिर कोतवाल आए और उनको गाड़ी से कोतवाली ले गए.
आरोप लगाया कि उसे व बहन को लात-घूंसो व रबर के डंडे से जमकर मारा पीटा है.
कोतवाल अरुण चतुर्वेदी (Arun chaturvedi) ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी. जिस पर चौकी इंचार्ज व महिला सिपाहियों को भेजा था. महिलाओं ने उल्टा ही महिला सिपाहियों के साथ अभद्रता की है. बताया कि मामले में कई बार सुलह समझौते हुए हैं लेकिन हर बार यह सुलह तोड़ देती हैं. उक्त महिलाओं का करीब चार माह पूर्व भी मामले में चालान हो चुका है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ