Fatehpur : फतेहपुर में कोतवाली बिंदकी (Bindki) के काजीखेड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय बुधई (Budhai) बुधवार की देर शाम बेसहारा मवेशियों से खेतों की रखवाली के लिए खेत के किनारे खड़ा था. इसी बीच एक सांड़ आया और खेत में घुसने लगा.
किसान जब तक वहाँ से भागता सांड़ ने उस पर हमला कर दिया. किसान के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे अन्य किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से सांड़ को भगाया.
तब तक साड़ ने किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में किसान को इलाज के लिए सीएचसी (CHC) बिंदकी लाया गया. यहां पर इलाज के दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सक ने किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ