Fatehpur : फतेहपुर में ट्रक की चपेट में आने से सोमवार को एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताते है की, वह अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने के बाद वापस घर लौट रहा था. हादसा लोधीगंज अंडरपास के निकट का है. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाना क्षेत्र के खरसोला गांव निवासी 22 वर्षीय राजकुमार (Raj Kumar) शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखकर बाइक से घर लौट रहा था. वह जैसे ही अंडरपास पार कर आगे बढ़ा, तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये उसे रौंदते हुए आगे निकल गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पिता शिवकरन ने बताया कि, बेटा सउदी में नौकरी करता था. वह होली पर गांव लौटा था. उसे 22 जून को वापस सउदी लौटना था. राजकुमार परिवार का बड़ा बेटा था.उससे छोटा जयकरन है और तीन बेटियां शादीशुदा हैं. बेटे की मौत से मां भिखनी बदहवास रही.
कोतवाल अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बताया कि, हादसा करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है. बाइक सवार ने हेलमेट लगाया हुआ था.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ