Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस ने चांदपुर औढ़ेरा गांव के पास से तीन युवकों को तमंचा, चार जिंदा कारतूसखोखा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक राज किशोर (Raj Kishor) टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उन्होंने बताया कि, तीन संदिग्ध लोग नहर पुलिया के पास खड़े होकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद तीनों की तलाशी ली गई.

इसमें मो. याकूब के पास एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा 32 बोर, आरिफ के पास से एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा 32 बोर तथा रेहान खान के पास से एक तमंचा 32 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, तीनों आरोपित चांदपुर औढ़ेरा गांव के ही निवासी हैं. आ‌र्म्स एक्ट (Arms Act) में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय के बाद जेल भेजा गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ