मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को कहा कि समुद्र के बीच एक क्रूज जहाज पर शनिवार रात की छापेमारी के मद्देनजर पूछताछ के लिए उसने जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया था, उनमें अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान, एनसीबी(NCB) ने एक कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया जो चल रही थी और कोकीन, मेफेड्रोन और एक्स्टसी सहित कई ड्रग्स जब्त की गई थी.
मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में शनिवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इनमें से 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, जिनमें से अब तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत ये लोग गिरफ्तार
एनसीबी(NCB) ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा हैं. जबकि रविवार को पूरा दिन नुपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की गई. अरबाज मर्चेंट, आर्यन के दोस्त हैं.
पैसेंजर बनकर क्रूज में गए थे एनसीबी के अफसर
एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने बयान जारी कर बताया कि टीम के 22 अधिकारी सादे कपड़ों में क्रूज पर पैसेंजर बनकर गए थे. शिप में लगभग 1800 यात्री थे जहां ड्रग्स पार्टी कर रहे 8 लोगों को पकड़ा गया. रेड के बाद सभी लोगों को मुंबई एनसीबी के दफ्तर लाया गया जहां उनसे मामले की पूछताछ की गई.
क्रूज कंपनी के अध्यक्ष ने ड्रग्स पर दी ये सफाई
जिस क्रूज पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) कंपनी का है. इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि ‘एनसीबी को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिली, जिन्हें कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया. इस कारण क्रूज को यात्रा तय करने में भी देरी हुई.’ उन्होंने इसके लिए यात्रियों से माफी मांगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ