New Delhi : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के अंतर्गत देश भर के विभिन्न राज्यों और विदेशों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों द्वारा समय-समय पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाती है. यह भर्ती अस्थायी होती है, जो कि आमतौर पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए होती है. इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना स्टेशन, कोलशेत रोड, ठाणे द्वारा विभिन्न शिक्षकों की शैक्षिक वर्ष 2022-23 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. विद्यालय द्वारा 1 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न विषयों के लिए स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), प्राथमिक शिक्षक (PRT) और अन्य के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 15 और 16 मार्च 2022 को किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय ठाणे वॉक-इन-इंटरव्यू
ऐसे में केंद्रीय विद्यालय ठाणे में विभिन्न टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और अन्य पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने साथ जारी किए गए अप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ ले जाना होगा. उम्मीदवारों ध्यान दें कि, अप्लीकेशन फॉर्म को केवी ठाणे की आधिकारिक वेबसाइट, afsthane.kvs.ac.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि भर्ती विज्ञापन के साथ ही दिया गया है.
केवी ठाणे में इन पदों के लिए आयोजित होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
पीजीटी – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य।
टीजीटी – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान।
- पीआरटी
- योग शिक्षक
- कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
- काउंसलर
- चिकित्सक
- नर्स
- मराठी शिक्षक
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
- खेलकूद शिक्षक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए केंद्रीय विद्यालय ठाणे द्वारा विज्ञापित पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए यात्रा भत्ता न दिए जाने की घोषणा की गयी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ