Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र के कमालीपुर (Kamalipur) गांव के श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से चंद्रिकन देवी बक्सर घाट उन्नाव जा रहे थे. मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर मंगलवार दोपहर खंती में पलट गया. ट्रैक्टर-ट्राली में ज्यादातर महिलाएं बैठी थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

शोर शराब सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को सीधा कराके घायलों को बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. ट्राली पलटने से हादसे में 18 महिलाएं घायल हुई हैं. बाकी लोगों को हल्की चोटें आयी है. घायलों को पीएचसी गोपालगंज (PHC Gopalganj) में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह है घायल

घायलों में गुड़िया (55), हीरामती (35), मिथलेश देवी (45), सुमन देवी (35), रानी देवी (58), सुहागा देवी (60), आरती देवी (18), विनीता (12), मालती (58), अनीसा (17), चंद्रकली (58), शकुंतला (40), कुसुमा (55), पूनम (17), सोनाली देवी (13), ज्योति (7), सतरूपा (18), रानी देवी (50) शामिल हैं.

घायलों में सुमन देवी, सुहागा देवी, मालती देवी को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी (Anurudh Kumar Dwivedi) ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *