Fatehpur : कोरोना के खतरे को देख प्रशासन ने फतेहपुर में बुधवार को दुकानदारों को आगाह किया. दुकान पर बिना मास्क लगाए मिले दुकानदारों के लिए चेतावनी जारी की गई.
एसडीएम (SDM) ने कहा, कोई बिना मास्क मिला तो सीधे कार्रवाई होगी. इससे पहले एसडीएम (SDM) ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना पर सतर्कता को लेकर जानकारी दी.
बाजार में बिना मास्क आ रही भीड़ से प्रशासन परेशान हैं. इसे देखते हुए एसडीएम (SDM) अवधेश कुमार निगम (Awdhesh kumar nigam) ने सीओ (CO) योगेंद्र सिंह मलिक (Yogendra singh mlik), ईओ (EO) निरूपमा प्रताप (Nirupma pratap) व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भ्रमण पर निकले.
एसडीएम (SDM) ने कहाकि दुकानदार तो मास्क लगाएं ही, साथ ही दुकान आने वाले ग्राहक को भी मास्क लगाने को कहें. कहा, गांव से बाजार आएं तो मास्क लगाकर ही आएं. बिना मास्क जो भी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इससे पूर्व एसडीएम (SDM) ने सभागार में बैठक कर साप्ताहिक बंदी का सख्ती से अनुपालन किए जाने की बात कही.
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील लोहिया, लक्ष्मीचंद ओमर मोना, अरविद भारतीय, सीताराम कपाड़िया, शफी अहमद, मो. इम्तियाज, ब्रजेंद्र ओमर, अनूप कुमार अन्नू, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाती ओमर, राकेश बजाज, सोनू सैनी, प्रशांत ओमर, शांती लाल तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ