Fatehpur : फतेहपुर में बाल अधिकार एवं चाइल्डलाइन जागरूकता यात्रा कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव एवं लखनऊ से होते हुए पुनः कानपुर नगर में समाप्त होगी. यह जागरूकता यात्रा बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं कानपुर चाइल्डलाइन निदेशक के के तिवारी के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे चाइल्डलाइन कानपुर नगर कार्यालय से प्रारंभ होकर फतेहपुर पहुंचने पर यात्रा का स्वागत चाइल्डलाइन फतेहपुर निदेशक बीपी पांडे (B.P. Pandey), न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र साहू (Rajendra Sahu) एवं चाइल्डलाइन जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान (Ajay Singh Chauhan) द्वारा चाइल्डलाइन कार्यालय में यात्रा का स्वागत किया गया.

साथ ही बस स्टॉप ,वर्मा चौराहा ,हरिहरगंज सहित पटेल नगर, जिला चिकित्सालय से चौक होते हुए यात्रा द्वारा बाल अधिकार, बच्चों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया एवं चाइल्ड लाइन के कार्यों का प्रचार प्रसार करते हुए रायबरेली के लिए रवाना किया गया.

इस अवसर पर चाइल्डलाइन कानपुर के टीम सदस्य प्रदीप पांडे फतेहपुर चाइल्ड लाइन सदस्य गोविंद कुमार (Govind Kumar), पुष्पेंद्र कुमार (Pushpendra Kumar), माया देवी (Maya Devi), प्रिया देवी (Priya Devi), प्रदीप त्रिवेदी (Pradeep Trivedi), सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ