New delhi : शॉर्ट वीडियो का प्लेटफॉर्म Tiktok दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नॉन गेमिंग ऐप बन गया है. Sensor Tower की अक्टूबर माह की रिपोर्ट के मुताबिक Tiktok को अक्टूबर 2021 में 5.7 करोड़ से ज्यादा इंस्टॉल किया गया है. Tiktok को सबसे ज्यादा चीन के Douyin में इंस्टॉल किया गया है, जहां डाउनलोडिंग का आंकड़ा करीब 17 फीसदी रहा. चीन के बाद Tiktok को सबसे ज्यादा अमेरिका में डाउनलोड किया गया है.
हालांकि Tiktok ऐप का इस्तेमाल भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मतलब दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप का भारतीय इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Instagram बना दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप
Instagram को दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले ऐप की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. Instagram को पिछले माह करीब 5.6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया, जो पिछले साल 2020 के अक्टूबर माह के मुकाबले करीब 31 फीसदी ज्यादा है. जिस देश में इंस्टाग्राम (Instagram) को अक्टूबर 2021 में सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया, उसमें भारत का नाम सबसे पहले आता है. दुनियाभर में भारत में 39 फीसदी instagram को डाउनलोड किया गया है. इसके बाद 6 फीसदी के साथ ब्राजील का नाम आता है. अगर टॉप-5 डाउनलोडिंग ऐप की बात करें, तो इसमें Tiktok और Instagram के बाद वर्ल्ड के टॉप-5 नॉन गेमिंग ऐप में Facebook, WhatsApp और Telegram का स्थान आता है.
दुनिया के टॉप-5 नॉन गेमिंग ऐप
Tiktok
Instagram
Facebook
WhatsApp
Telegram
बता दें कि Tiktok ऐप भारत में प्रतिबंधित है. पिछले साल भारत सरकार की तरफ से 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसमें ByteDance का पॉप्युलर शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप Tiktok और PUBG जैसे पॉप्युलर मोबाइल ऐप्स शामिल थे. भारत सरकार का कहना था कि चीनी ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. इसके चलते इन ऐप्स पर भारत में रोक लगायी जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ