Fatehpur : 2010 – अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकता से जुड़े कानून पर दस्तख़त कर सेना में समलैंगिकों के लिए रास्ता साफ कर दिया.

2008 – सशक्त बलों के वेतन में विसंगतियों के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

2007 – फ़्रैंच गुआना के गौस अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किये गए यूरोप के एरियन रॉकेट ने अंतरिक्ष कक्षा में दो उपग्रह स्थापित किये.

2006 – भारत और पाकिस्तान ने स्थानीय निकाय के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया.

2005 – ईरान ने ज़हरीली गैस से हज़ारों ईरानियों को मारने के आरोप पर सद्दाम हुसैन पर मुकदमा चलाने की मांग की.

2002 – दवाओं के दुरुपयोग के मसले पर दक्षेस देशों के स्वयंसेवी संगठनों की तीन दिवसीय बैठक काठमांडू में शुरू.

1989 – रोमानिया के राष्ट्रपति चाऊशेस्क्यू का तख्ता पलटा तथा वे देश छोड़कर भागते समय गिरफ्तार.

1978 – थाईलैंड ने संविधान अंगीकार किया.

1971 – तत्कालीन सोवियत संघ ने जमीन के नीचे परमाणु परीक्षण किया.

1966 – जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली की स्थापना ‘जेएनयू अधिनियम के अन्तर्गत भारतीय संसद द्वारा की गई थी.

1961 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

1957 – ओहायो के कोलंबो चिड़िया घर में कोलो नामक गुरिल्ला के बच्चे का जन्म हुआ जो चिड़िया घर में पैदा होने वाला पहला गुरिल्ला था.

1947 – इटली की संसद ने नया संविधान अंगीकार किया.

1941 – यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो ने सेना की नई ब्रिगेड का गठन किया.

1940 – मानवेंद्र नाथ राय ने रेडीकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की घोषणा की.

1910 – अमेरिका में पहली बार डाक बचत पत्र जारी.

1882 – थामस एडीसन द्वारा बनाए गए बल्बों से पहली बार क्रिसमस ट्री सजाया गया.

1851 – देश में पहली मालगाड़ी रुड़की से चलायी गयी.

1843 – रवीन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेंद्रनाथ टैगोर ब्रह्म समाज में शामिल हुए.

1241- मंगोल के प्रमुख लेफ्टीनेंट बहादुर तैर हुलागु खान ने लाहौर पर कब्जा किया.

22 दिसंबर को जन्में व्यक्ति

1948 – पंकज सिंह – समकालीन हिन्दी कविता के महत्त्वपूर्ण कवि.

1887 – श्रीनिवास अयंगर रामानुजन, प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ.

1866 – मौलाना मज़हरुल हक़ – स्वतंत्रता सेनानी थे.

1666 – गुरु गोविंद सिंह – सिक्खों के दसवें व अंतिम गुरु.

22 दिसंबर को हुए निधन

1975 – वसन्त देसाई – भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार थे.

1958 – तारकनाथ दास – भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे.

22 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय गणित दिवस (रामानुजम स्मृति दिवस)

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *