Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर (Gajipur) थाना क्षेत्र के ग्राम देवलान (Devlan) के समीप रविवार की सुबह कोहरा होने के कारण अनियंत्रित होकर टवेरा गाड़ी पलट गयी, जिसमें 40 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया. जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया.
जहाॅ उसकी हालत गंभीर देखकर उन्हें कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के बबेरू निवासी उस्मान (Usman) का पुत्र रफीक (Rafik) आज सुबह अपनी टवेरा से फतेहपुर जनपद किसी काम से आ रहा था. जैसे ही गाजीपुर थाने के देवलान गांव के समीप पहुंचा कोहरा होने कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस (Ambulance) ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ