Fatehpur : फतेहपुर-कानपुर नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी (BJP) ने बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान (Avinash Singh Chauhan) ने सपा (SP) उम्मीदवार कल्लू यादव (Kallu Yadav) को पठखनी देते हुए भगवा परचम लहरा दिया है.
बतादें कि, पहले इस सीट पर सपा का कब्जा था लेकिन आज आए नतीजों ने बीजेपी को जीत दिला दी है. जिले में बीजेपी उम्मीदवार को कुल 4686 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 299 वोट मिले, वहीं 172 वोट इनवैलिड हो गए, इस तरह से बीजेपी प्रत्याशी ने कुल 4387 वोट से जीत का परचम लहरा दिया है. जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान ने इस जीत को बीजेपी के विकास की जीत बताया है, उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की जनकल्याणकारी योजनाओं का नतीजा रहा है जो बीजेपी को इतनी बंपर जीत हासिल हुई है.
उन्होंने कहा कि, उनकी प्राथमिकता नगरीय निकाय के तहत पड़ने वाले तीनों ही जिले कानपुर,फतेहपुर और कानपुर देहात का विकास करना है और 2024 में एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनाना है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ