Fatehpur : फतेहपुर में आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpeyi) की अध्यक्षता में सपा (SP) नेता व पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल (Ayodhya Prasad Pal), बड़े भाई वैभव द्विवेदी (Vaibhav Dwivedi) व अन्य नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बसपा (BSP) से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने डेढ़ माह में ही साइकिल से नाता तोड़ लिया है. यह माना जा रहा है कि टिकट न मिलने से क्षुब्ध होकर पूर्व मंत्री ने सपा से त्यागपत्र दे दिया. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए और अयाह शाह से चुनाव लड़े, लेकिन इन्हें जीत नहीं मिल सकी.

https://twitter.com/WatchIndiaNow/status/1493171639994904576

इसके बाद वह पुराने घर बसपा में आ गए लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. जनवरी माह में पूर्व मंत्री ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. अब इन्होंने रविवार की शाम सपा से त्यागपत्र दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *