Lucknow : उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण योजना इस महीने बंद होने वाली नहीं है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार गरीबों को फ्री में राशन देने की योजना को बढ़ाने जा रही है. सूचना है कि, इसे लोकसभा चुनाव तक जारी रखा जाए, हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय शासन करेगा. इसी तरह से साल में दो बार होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर देने का भी प्रस्ताव खाद्य एवं रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुनावी रैलियों में मुफ्त राशन योजना जारी रखने का वादा जनता से किया था. अब प्रदेश सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव यानी 2024 तक बढ़ाने पर मंथन कर रही है. प्रदेश में इस योजना के 15 करोड़ लाभार्थी हैं. खाद्य व रसद विभाग की ओर से भेजे प्रस्ताव में अवधि का जिक्र नहीं है, इसे सरकार की मंशा पर छोड़ा गया है.
बता दे कि, उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर से मार्च तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था है इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो यानी तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है.
इसमें सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दिए जाने वाले राशन यानी गेहूं व चावल के अलावा एक लीटर तेल, एक किलो चना, नमक भी देगी. इसी तरह से साल में दो मुफ्त सिलेंडर होली व दीपावली पर लाभार्थियों को देने का वादा संकल्प पत्र में किया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ