Fatehpur : भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिला स्तरीय अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विकास की गति को बढ़ाने और बजट के अभाव में रूके कार्यों के लिए बजट दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कुपोषण, महिला सशक्तीकरण, विधवा पेंशन जैसी लाभार्थी परक योजनाओं की भी समीक्षा की. गांधी सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई क्षेत्र में जिले का पिछड़ना गंभीर विषय है.
इससे यह दिखता है कि, नीति आयोग के निर्देशों के बावजूद धरातल पर काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि, नीति आयोग के सभी बिंदुओं पर पैरामीटर के हिसाब से अफसरों को पूरी संवेदना के साथ काम करने की जरूरत है.
समीक्षा करने के बाद उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज (Medical College) का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) के 30 छात्र छात्राओं को टैबलेट बांटे. इस दौरान मेडिकल कालेज के छात्राओं ने स्वागत कार्यक्रम के लिए केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेट्री आशीष कुमार, स्थानीय विधायक समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ