Fatehpur: टीकाकरण(Vaccination) को लेकर जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग लगातार अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण छोटी-छोटी बातों को लेकर स्वास्थ्य टीमों के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने पर उतारू हो जा रहे हैं. मंगलवार को दो स्थानों में वैक्सीनेशन(Vaccination) के दौरान हंगामा और गाली गलौज के मामले सामने आए.

असोथर पीएचसी(PHC) से मंगलवार को जरौली गांव में टीकाकरण के लिए दो टीमें पहुंचीं थीं. सुबह टीकाकरण शुरू होने के कुछ ही देर बाद गांव के कुछ लोगों ने पहले टीकाकरण कराने के चक्कर में आपस ही विवाद करने लगे. टीम ने लाइन में लगने और नम्बर से वैक्सीनेशन करने की बात कही. जिससे कुछ लोग भड़क गए और महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध साथ में पहुंचे पुरुष स्टाफ ने किया तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट का प्रयास किया. मामले की जानकारी पर प्रभारी डा. राघवेन्द्र सिंह(Raghavendra Singh) ने पुलिस को तत्काल जानकारी दी. इसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने समझा कर मामला शान्त कराया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहुआ में सोमवार सुबह से टीकाकरण लिए लाइन लग गई थी. लेकिन अव्यवस्थाओं का जमकर बोलबाला होने के चलते लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. बहुआ कस्बे के रहने वाले तमाम लोग पहुंचे थे, जहां वैक्सीनेशन में देरी होने के चलते लोगों ने हंगामा किया लेकिन बाद में स्टाफ के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. वही डा. विमलेश कुमार ने बताया कि हंगामे जैसी कोई बात नही है. भीड़ अधिक हो जाने से लोगों में पहले लगवाने के चक्कर में मामूली कहा सुनी हो गई थी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *