Fatehpur : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर हुए हमले का विरोध मंगलवार को हुआ. कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए एसडीएम (SDM) के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. बता दें कि, यूनियन टिकैत गुट के जय सिंह यादव (Jay Singh Yadav) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर कर्नाटक में हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कर्नाटक सरकार की मिली भगत से यह घटना हुई है. टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध में तहसील में नारेबाजी की.
इसके बाद एसडीएम अवधेश कुमार निगम (Awadhesh Kumar Nigam) के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर अशोक उत्तम, नवल पटेल, राम सहांय पटेल, अजीत उत्तम, कुलवंत सिंह पटेल, रतीराम, प्रेम सिंह, वेद प्रकाश पटेल, प्रियंका देवी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.
दो जून को होगी भाकियू की पंचायत
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की दो जून को सुबह 11 बजे फरीदपुर मोड़ पर पंचायत होगी. यह जानकारी जय सिंह यादव ने दी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ