Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में ललौली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के सामने स्थित एक कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में बुधवार को बिजली के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से पांच लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से एजेंसी में आग लग गई. दुकान के अंदर से भीषण धुआं देख आस-पास के लोगों ने एजेंसी संचालक को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुँचे मालिक संदीप पटेल (Sandeep Patel) ने एजेंसी का शटर खोला और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे में फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया.
संचालक संदीप पटेल ने बताया कि, करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ