Fatehpur : फतेहपुर में सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाने वालों के खिलाफ लेखपाल ने तहरीर दी है. वहीं, एसडीएम (SDM) के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र के अलादातपुर क्षेत्र के लेखपाल सुनील राणा (Sunil Rana) ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, उसके क्षेत्र में शामिल चक बिसौली गांव में चारागाह के आंशिक भाग में गांव के जय सिंह (Jay Singh) उर्फ छोटे व रामसिंह (Ram Singh) उर्फ बड़कू व राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) व सदाप्यारी पुत्री रामपाल (Ram Pal) ने अवैध अतिक्रमण करते हुए वहाँ पर पक्का मकान बनवा लिया है.
शिकायत के बाद मंगलवार को एसडीएम सदर (SDM Sadar) के आदेश के पर पुलिस ने सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान के साथ- साथ कई धाराओं में मुकदमा (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ