Fatehpur कोरोना हो या फिर कोई अन्य बीमारी ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लोग अस्पतालों में दम तोड़ देते है. पर अब ऐसा न हो इसके लिए सरकार की ओर से कुछ प्रयास किये जा रहे है. अब ऑक्सीजन की कमी से साँसे नहीं थमेंगी. रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री(Ram naresh Agnihotri) ने यहाँ चंदे की राशि से बनकर तैयार हुए 200 लीटर प्रति मिनट (LPM) का ऑक्सीजन प्लांट और विधायक निधि से निर्मित पाइप लाइन का लोकार्पण किया. अब पूरे जिले में पांच प्लांट हो गए है. जिले में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, बल्कि यह जिला दूसरे जिलों की आपूर्ति भी कर सकेगा।
कोरोना(Corona) की दूसरी लहर के दौरान सीएचसी (CHC)बिंदकी 50 बेड की कोरोना यूनिट संचालित की गयी थी, जिसके बाद ऑक्सीज़न प्लांट की बहुत ही ज्यादा ज़रुरत थी. कई बार ऑक्सीजन के संकट के कारण लोग दम भी तोड़ देते है.मंत्री ने कोरोना पर सतर्कता बरतने की भी सलाह दी. केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति(Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कहा, स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा परिवर्तन किया गया है. इस मौके पर विधायक करण सिंह पटेल, विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, दिनेश बाजपेयी, अतुल दिवेदी, अपर्णा सिंह गौतम, लाल सिंह सूर्यवंशी, स्वाति तोमर, सुनीता गुप्ता, मधुराज विश्वकर्मा, सत्यम अग्रवाल, प्रवीण दीक्षित के अलावा डीएम(D.M.) अपूर्वा दुबे, सीडीओ(C.D.O.) सत्य प्रकाश, एसपी(S.P.) राजेश कुमार सिंह, एसडीएम(S.D.M.) विजय शंकर तिवारी, सीएमओ(C.M.O.) राजेंद्र सिंह, सीओ(CO) योगेन्द्र सिंह मलिक, पंकज त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
सरकारी धन से नहीं चंदे की रकम से बना है प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा, ऑक्सीजन प्लांट सरकारी मदद से नहीं लगा बल्कि यह प्लांट आबकारी विभाग के उद्यमियों के स्वेच्छा से दिए गए चंदे से लगाया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)