Fatehpur : फतेहपुर में घरेलू विवाद के चलते मंगलवार सुबह पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे हरदों अस्पताल में भर्ती कराया है.
खागा कोतवाली के मुन्ना का पुरवा मजरे छीमी गांव निवासी धीर सिंह लोधी (Dheer singh lodhi) का पिछले कुछ दिन से पत्नी सोनपति (Sonpati) से विवाद चल रहा था. सोमवार सुबह फिर से किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर धीर सिंह ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
कुल्हाड़ी से किए गए हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आनन-फानन सोनपति को लेकर हरदों अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया.
हालांकि घरेलू मामला होने के चलते परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ